उस्ताद इमरत खान

Ustad Imrat Khan passes away

प्रश्न-हाल ही में उस्ताद इमरत खान का निधन हो गया। वह थे-
(a) सरोदवादक
(b) सितारवादक
(c) तबला वादक
(d) गिटार वादक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2018 को प्रसिद्ध सितार और सुरबहार वादक तथा शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद इमरत खान का अमेरिका में निधन हो गया। 83 वर्ष के थे।
  • वह इटावा घराना से संबंधित थे।
  • वह उस्ताद इनायत खान के बेटे थे।





  • वर्ष 1988 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • उन्हें वर्ष 2017 में केंद्र सरकार द्वारा पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा की गई, लेकिन उन्होंने इसे लेने से इंकार कर दिया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/entertainment/music/noted-classical-musician-ustad-imrat-khan-passes-away-in-us/article25575683.ece
https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/noted-sitar-player-ustad-imrat-khan-passes-away-in-us-after-pneumonia/articleshow/66763304.cms
https://en.wikipedia.org/wiki/Imrat_Khan