उर्गम जल विद्युत परियोजना

प्रश्न-उर्गम जल विद्युत परियोजना उत्तराखंड राज्य में किस नदी पर निर्मित है?
(a) कल्पगंगा
(b) अलकनंदा
(c) रामगंगा
(d) पिंडर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 मार्च, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेलांग घाटी (चमोली) में कल्पगंगा नदी पर पुनर्निर्मित उर्गम जल विद्युत परियोजना (लागत 13.05 करोड़ रुपये) का लोकार्पण किया।
  • इसका पुनर्निर्माण उत्तराखंड जल विद्युत निगम द्वारा किया गया है।
  • इस जल विद्युत परियोजना की विद्युत उत्पादन क्षमता 3,000 किलोवाट है।
  • इस परियोजना से उत्पादित विद्युत से जहां भरकी, भेटा, उर्गम, चाईथाई, सलना, जोशीमठ और बड़गांव सहित समीपवर्ती क्षेत्रों के लगभग 25 गांवों की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा, वहीं स्थानीय बेरोजगार पुरुषों को इस परियोजना से रोजगार मिलेगा।
  • यह जल विद्युत परियोजना वर्ष 2013 में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
  • आपदा के दौरान आई बाढ़ से लगभग 100 मीटर पानी की नहर, पावर डक्ट (Power duct) पॉवर हाउस और टीआरसी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण विद्युत उत्पादन बंद हो गया था।
  • ज्ञातव्य है कि कल्पगंगा, अलकनंदा की सहायक नदी है।

संबंधित लिंक
https://www.navodayatimes.in/news/state/production-started-from-urgam-hydro-power-project/77354/
http://www.tribuneindia.com/news/uttarakhand/rawat-inaugurates-renovated-power-project-in-helang-valley/562527.html
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-chamoli-after-5-years-of-disaster-launching-urgam-hydro-power-project-1865568.html
http://dainiknation.com/2018/03/cm-inaugurates-urgam-hydro-power-project/