‘उमंग’ हेल्पलाइन

Umang helpline for students in Madhya Pradesh
प्रश्न-13 जनवरी, 2020 को मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ‘उमंग’ किशोर हेल्पलाइन और परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) ‘उमंग’ किशोर हेल्पलाइन का नंबर 14425 है।
(b) उमंग हेल्पलाइन एवं परामर्श केंद्रों का संचालन स्वास्थ्य, महिला, बाल विकास एवं न्याय विभाग के सहयोग से किया जाएगा।
(c) प्रत्येक परामर्श केंद्र में 2 परामर्शदाता नियुक्त किए गए हैं।
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्दिष्ट 8 जीवन-कौशल के दृष्टिगत हेल्पलाइन और परामर्श केंद्र का मॉडयूल तैयार किया गया है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 13 जनवरी, 2020 को मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में ‘उमंग’ किशोर हेल्पलाइन (हेल्पलाइन नंबर 14425) एवं परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया।
  • इस हेल्पलाइन और परामर्श केंद्र के माध्यम से किशोर बच्चों की शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान होगा।
  • इस हेल्पलाइन हेतु एक राज्य स्तरीय सहित 313 विकास खंडों पर परामर्श केंद्र स्थापित किए गए हैं।
  • प्रत्येक परामर्श केंद्र में 2 परामर्शदाता नियुक्त किए गए हैं।
  • यह केंद्र 9228 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों को परामर्श देंगे।
  • उमंग हेल्पलाइन एवं परामर्श केंद्रों का संचालन स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं न्याय विभाग के सहयोग से किया जाएगा।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निदर्ष्टि 10 जीवन-कौशल के दृष्टिगत हेल्पलाइन और परामर्श केंद्र का मॉड्यूल तैयार किया गया है।
  • उमंग हेल्पलाइन और परामर्श केंद्र की स्थापना राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, यूएनएफटीए, भारतीय ग्रामीण महिला संघ इंदौर और आरईसी फाउंडेशन के सहयोग से की गई है।
  • कक्षा 9 से 12 वीं कक्षा तक के सभी किशोर बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग मार्गदर्शिका बनाई गई है।
  • परामर्शदाताओं को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइसेंज, मुंबई में 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
  • परामर्शदाता मानसिक एवं शारीरिक बदलाव, मानसिक स्वास्थ्य, नशे की लत, गैर-संचारी रोग, भावनात्मक समस्या, पोषण, शैक्षणिक एवं कैरियर परामर्श, आपसी रिश्ते एवं आत्महत्या की रोकथाम आदि पर परामर्श देंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://mp.punjabkesari.in/madhya-pradesh/news/unique-initiative-of-department-of-education-in-mp-1110598

https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/mp-news-exaltation-helpline-will-start-tomorrow-will-solve-the-problem-of-students-065112-6374368.html

One thought on “‘उमंग’ हेल्पलाइन”

Comments are closed.