उदवाडा गांव में निःशुल्क वाईफाई सुविधा आरंभ

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल द्वारा उदवाडा गांव में निःशुल्क वाईफाई सुविधा शुरू की गई। यह गांव किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2018 को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने गुजरात के वालसाड जिले में स्थित उदवाडा गांव में निःशुल्क वाईफाई सुविधा की शुरूआत की।
  • इस सुविधा का शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा वस्त्रमंत्री स्मृति ईरानी और संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
  • ज्ञातव्य है कि इस गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सूचना एवं प्रसारण तथा वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोद लिया गया है।
  • इस ग्राम में बीएसएनएल द्वारा वाईफाई सुविधा शुरू करने हेतु 16.48 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है।
  • इस गांव में 17 एक्सेस प्वाइंट के साथ 2 हॉट स्पॉट स्थापित किए गए हैं।
  • उदवाडा कस्बा अपने पारसी ‘अताश बेहराम’ के लिए प्रसिद्ध है।
  • बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंजों पर 25000 सार्वजनिक वाई-फाई हॉट स्पॉट उपलब्ध कराने की परियोजना आरंभ कर रही है।

संबंधित लिंक
http://ddinews.gov.in/national/digital-india-gets-rural-boost-free-wifi-unveiled-gujarat%E2%80%99s-udwada-village
http://deshgujarat.com/2018/03/21/bsnl-launches-free-wi-fi-facility-at-udwada-village-in-gujarat/