उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मक्का का समर्थन मूल्य घोषित

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना निर्धारित किया गया है?
(a) 1500 रुपये प्रति कुन्तल
(b) 1600 रुपये प्रति कुन्तल
(c) 1650 रुपये प्रति कुन्तल
(d) 1700 रुपये प्रति कुन्तल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2018-19 में मक्का क्रय नीति से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस मंजूरी के तहत मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।




  • निर्धारित मक्का के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त सरकार मक्का की उतराई, छनाई और सफाई इत्यादि के खर्च के मद में कृषकों को अधिकतम 20 रुपये प्रति कुन्तल की दर से भुगतान करेगी।
  • मक्का खरीद का कार्यकारी लक्ष्य 1 लाख मीट्रिक टन निर्धारित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5beac87f-376c-4f53-870a-3cc00af72573.pdf