उत्तर प्रदेश सरकार-आइकिया इंडिया में समझौता

Ikea signs MoU with UP government

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार और आइकिया इंडिया के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के तहत आइकिया इंडिया द्वारा कहां इंटीग्रेटेड कॉमर्शियल परियोजना स्थापित की जाएगी?
(a) कानपुर
(b) नोएडा
(c) लखनऊ
(d) गाजियाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार और आइकिया इंडिया के बीच समझौता- ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत आइकिया इंडिया नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में इंटीग्रेटेड कॉमर्शियल परियोजना स्थाप्ति करेगी।
  • इस परियोजना की स्थापना आइकिया द्वारा 5000 करोड़ रुपये के निवेश से की जाएगी।
  • स्थापना के पश्चात इस परियोजना से लगभग 4 हजार प्रत्यक्ष एवं 4 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि आइकिया इंडिया फर्नीचर एवं होम फर्निशिंग की विश्व की एक प्रतिष्ठित अग्रणी कंपनी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/retail/ikea-signs-mou-to-invest-rs-5000-crore-in-up/articleshow/67171087.cms
https://www.hindustantimes.com/noida/ikea-eyes-land-in-noida-for-first-retail-store-in-delhi-ncr-to-invest-rs-5-000-crore/story-6Dk1Fwd53lU1t0b8Vr5KbK.html
https://retail.economictimes.indiatimes.com/news/home-and-decor/furniture-and-decor/ikea-to-invest-rs-5000-crore-for-store-in-noida/67187200