उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पाद मंडी परिषद के संचालक मंडल की बैठक

The 157th meeting of the Board of Directors of State Agricultural Produce Market Council was held at Lok Bhavan under the chairmanship of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Aditya Nath.
प्रश्न-वर्तमान वित्तीय वर्ष (2019-20) में मंडी परिषद की आय कितनी राशि से अधिक किया जाना लक्ष्यित है?
(a) 1500 करोड़ रुपये
(b) 1800 करोड़ रुपये
(c) 2,000 करोड़ रुपये
(d) 2500 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 जनवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 157वीं बैठक संपन्न हुई।
  • इस बैठक में शासकीय कृषि विश्वविद्यालयों में 3 छात्रावासों के निर्माण, जैविक मंडी विपणन केंद्रों की स्थापना, जैविक सुसज्जित प्रयोगशाला की स्थापना और हाट पैठ के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव अनुमोदित किए गए।
  • इसके अलावा उत्तर प्रदेश में उत्पादित फल व सब्जियों के निर्यातकों को बढ़ावा देने हेतु मंडी शुल्क और विकास सेस से छूट प्रदान करने का निर्णय किया गया।
  • वर्तमान में निर्धारित मंडी शुल्क एवं विकास सेस की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
  • विगत 2 वित्तीय वर्षों में मंडी परिषद की कुल आय में 50 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
  • वर्तमान वित्तीय वर्ष (2019-21) में मंडी परिषद की आय 2000 करोड़ रुपये से अधिक किया जाना लक्ष्यित है।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/agri-mandis-should-pay-more-cow-cess-adityanath/articleshow/73173001.cms