उत्तर प्रदेश में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का दूसरा चरण

2nd round of Intensified Mission Indradhanush- 2 begins

प्रश्न-6 जनवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में ब्लॉक स्तर पर सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का दूसरा चरण शुरू किया गया है?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 40
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में ब्लॉक स्तर पर सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का दूसरा चरण शुरू हुआ।
  • इस कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण दिवस, रविवार और छुट्टियों को छोड़कर टीकाकरण गतिविधि सात कार्य दिवसों में 4 राउंड में क्रियान्वित की जाएगी।
  • पहला राउंड (दौर) विगत वर्ष दिसंबर, 2019 में पूरा हुआ था।
  • अगला दौर फरवरी और मार्च महीने में संचालित किया जाएगा, जिसमें 73 जिलों के 425 ब्लॉकों को कवर किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत राज्य के 5.5 लाख से अधिक बच्चों और लगभग 1.3 लाख गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु लगभग 66 हजार सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  • सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का प्रथम चरण 2 दिसंबर, 2019 को शुरू किया गया था और अंतिम चरण (चौथा चरण) 2 मार्च, 2020 तक संचालित होगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2017 में शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का 90 प्रतिशत टीकाकरण करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=377296