उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

प्रश्न-1-30 सितंबर, 2019 तक उत्तर प्रदेश में संचालित किए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान पोषण माह के तीसरे सप्ताह को किस रूप में मनाया जाएगा?
(a) पुरुष भागीदारी सप्ताह
(b) बाल सप्ताह
(c) माता सप्ताह
(d) किशोरी सप्ताह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1 सितंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया।
  • राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितंबर, 2019 तक संचालित किया जाएगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष निर्धारित की गई पोषण माह की 5 थीमों में ‘जीवन के प्रथम 1000 दिन’ (गर्भावस्था के 280 पहले दो वर्ष के 720 दिन), ‘ऊपरी पूरक आहार’, ‘एनीमिया की रोकथाम’, ‘दस्त प्रबंधन और साफ-सफाई’ ‘तथा स्वच्छता पर कार्य करने का संदेश’ शामिल है।
  • वर्ष 2022 तक राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित है।
  • पोषण माह के प्रथम सप्ताह को पुरुष भागीदारी सप्ताह, दूसरे को किशोरी सप्ताह, तीसरे को बाल सप्ताह एवं चौथे सप्ताह को माता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 4 पुस्तिकाओं-‘सुपोषण स्वास्थ्य मेले का मूल्यांकन यूनीसेफ एवं बी.एम.जी.एफ.टी.एस.यू. द्वारा’, ‘पोषण अभियान का उत्तर प्रदेश में एक वर्ष का सफर; ‘ऊपरी आहार (Complementary Feeding) का महत्व’ और ‘बालिका सुरक्षा अभियान का रिपोर्ट’ का विमोचन किया।
  • मुख्यमंत्री ने ‘यथार्थ एप’ भी लांच किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/pressreleases?type=1&press_type=0