उत्तर प्रदेश में रक्षा उद्योग स्थापित करने पर शत-प्रतिशत शुल्क माफी

UP Govt announces 25% subsidy, full stamp duty waiver for defence industry

प्रश्न-3 दिसंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रक्षा उद्योग स्थापित करने पर कितनी सब्सिडी और स्टांप शुल्क में शत-प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय किया गया है?
(a) 15 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रक्षा उद्योग स्थापित करने पर 25 प्रतिशत सब्सिडी और स्टांप शुल्क में शत-प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय किया गया है।
  • राज्य में रक्षा संबंधी उद्योग स्थापित करने वाली कंपनियों को राज्य सरकार बिजली, सड़क और जमीन सहित सभी सुविधाएं प्रदान करेगी।
  • एक अन्य निर्णय में राज्य सरकार ने नोयडा और ग्रेटर नोयडा क्षेत्र के घर खरीददारों को बड़ी राहत देते हुए विवाद की वजह से परियोजनाओं में देरी होने पर लगने वाले ब्याज के जुर्माने और अन्य देयताओं से बिल्डरों को छूट प्रदान कर दी है।
  • बिल्डरों को यह छूट तभी प्राप्त होगी जब वे इसका लाभ घर खरीददारों को देंगे।
  • इस छूट का फायदा उन बिल्डरों को प्राप्त होगा जो जून, 2021 तक घर उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=375560
https://www.outlookindia.com/newsscroll/up-cabinet-gives-clearance-to-25-subsidy-full-stamp-duty-waiver-for-defence-industry/1676473
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/up-cabinet-gives-clearance-to-25-subsidy-full-stamp-duty-waiver-for-defence-industry-119120300687_1.html
https://www.thehindubusinessline.com/news/up-govt-announces-25-subsidy-full-stamp-duty-waiver-for-defence-industry/article30148717.ece