उत्तर प्रदेश: बीमा उद्योग के लिए एक शीर्ष जीडीपीआई योगदानकर्ता

UP among top GDPI contributors for insurance industry BI G

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा प्रदेश बीमा उद्योग के लिए एक शीर्ष सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (जीडीपीआई) योगदानकर्ता बना?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने बीमा उद्योग के शीर्ष पांच योगदानकर्ताओं में उत्तर प्रदेश के शामिल होने की पुष्टि की।
  • यह योगदान सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (GDPI) के संदर्भ में है।



  • साथ ही उत्तर प्रदेश को SBI जनरल इंश्योरेंस के उत्थान का भी सारथी बताया गया।
  • लखनऊ को SBI जनरल ने अपने खुदरा और कॉर्पोरेट नीतियों के लिए एक प्रमुख केंद्र बताया है।
  • उत्तर प्रदेश में ‘SBI जनरल’ की वर्तमान में 10 शाखाएं हैं।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/up-among-top-gdpi-contributors-for-insurance-industry-sbi-gen-insurance/articleshow/66137866.cms