उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पुस्तकों का विमोचन

UP-A Growth Factory' coffee table book released by UP CM

प्रश्न-उर्दू पुस्तक ‘नई उमंग’ का संकलन एवं सम्पदान किसके द्वारा किया गया है?
(a) डॉ. वजाहत हुसैन रिजवी
(b) सुहेल वहीद अंसारी
(c) मुनव्वर राणा
(d) जावेद अख्तर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लोकभवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई पुस्तकों का विमोचन किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘यूपी द ग्रोथ फैक्ट्री’ (सम्पादन-चन्दन मित्रा), तथा डॉक्टर हरिओम द्वारा लिखित पुस्तक ‘ख्वाबों की हँसी’ का विमोचन किया।
  • इसी अवसर पर उर्दू मासिका पत्रिका नया दौर के ‘मजाज’ विशेषांक के हिंदी संस्करण (सम्पादक-डॉ. वजाहत हुसैन रिजवी) तथा उर्दू पुस्तिका ‘नई उमंग’ जिसका संकलन एवं सम्पादन सुहेल वहीद अंसारी ने किया है का भी विमोचन किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि पुस्तक ‘यूपी द ग्रोथ फैक्ट्री’ में प्रदेश की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया है।
  • इस पुस्तक के माध्यम से लोगों को तथा प्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी मिलेगी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3112
http://www.dailypioneer.com/todays-newspaper/growth-factory-reflects-new-era-of-development-in-up-akhilesh.html
http://www.uniindia.com/-up-a-growth-factory-coffee-table-book-released-by-up-cm/states/news/650208.html