उत्तर प्रदेश के नए महाधिवक्ता

Raghvendra Singh appointed as new Advocate General of UP

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने किसे राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया?
(a) विजय बहादुर सिंह
(b) राघवेंद्र सिंह
(c) विनय चंद्र मिश्रा
(d) अभिषेक कुमार सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल, 2017 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने वरिष्ठ अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह को राज्य का नया महाधिवक्ता (Advocate General) नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह विजय बहादुर सिंह का स्थान लेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 165 के अनुसार प्रत्येक राज्य का एक महाधिवक्ता होगा।
  • जिस प्रकार केंद्रीय स्तर पर महान्यायवादी भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी है, उसी प्रकार राज्य स्तर पर महाधिवक्ता राज्य सरकार का प्रथम विधि अधिकारी है।
  • महाधिवक्ता राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है उसी के प्रसाद पर्यंत वह पद धारण करता है।
  • ऐसा व्यक्ति महाधिवक्ता नियुक्त किया जा सकेगा जो उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य हो।
  • उसे राज्य के विधानमंडल के सदनों की कार्यवाहियों में भाग लेने और बोलने का अधिकार है किंतु मतदान का अधिकार नहीं है।
  • इसी प्रकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 में महान्यायवादी की व्यवस्था की गई है। जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
  • वर्तमान में भारत के महान्यायवादी मुकुल रोहतगी हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/raghvendra-singh-appointed-as-new-advocate-general-of-up/1/928777.html
http://www.amarujala.com/lucknow/raghvendra-singh-news-advocate-general-of-uttar-pradesh
http://barandbench.com/former-mp-new-advocate-general/