उत्तर प्रदेश के तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का एकीकरण (Amalgamation)

प्रश्न-वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश के किन तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का एकीकरण होगा?
(a) इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक
(b) सर्व यूपी ग्रामीण बैंक
(c) प्रथमा बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 नवंबर, 2019 को वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना (Notification) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 1 अप्रैल, 2020को एकल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रूप में एकीकृत (Amalgamated) हो जाएंगे।
  • ये तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हैं-‘बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक’, ‘काशी गोमती संयुत (Samyut) ग्रामीण बैंक’ तथा पूर्वांचल बैंक।
  • ‘बड़ोदा यूपी बैंक’, एकल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रूप में एकीकृत होकर अस्तित्व में आने वाला बैंक होगा।
  • इस बैंक का प्रायोजक ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ होगा तथा मुख्यालय गोरखपुर में होगा।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक’ का प्रायोजक है तथा ‘काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक’ का प्रायोजक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया है।
  • जबकि ‘पूर्वांचल बैंक’ का प्रायोजक SBI है।
  • अगस्त 2019 में राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलय के बाद अब कुल 12 राष्ट्रीयकृत सार्वजनिक क्षेत्रक बैंक हैं।
  • एकीकरण के बाद उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या वर्तमान के पांच से तीन हो जाएगी, जो इस प्रकार हैं-
  • आर्यावर्त बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक तथा प्रथमा बैंक

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/three-up-regional-rural-banks-to-be-amalgamated/articleshow/72270064.cms