उत्तर प्रदेश और नीदरलैंडस के मध्य पूर्व में हुआ समझौता विस्तारित

Validity of MoU signed between UP, The Netherlands extended for 5 yrs
प्रश्न-7 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार और नीदरलैंड्स के मध्य 2016 में हुए समझौता-ज्ञापन की अवधि को बढ़ाकर कितना किए जाने हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) 2 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 अगस्त, 2019 को नीदरलैंड्स के राजदूत मार्टेन वैन डेन वर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
  • इस अवसर पर नीदरलैंड्स के साथ 2016 में हुए समझौता-ज्ञापन को विस्तारित करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय और  नीदरलैंड्स के राजदूत ने समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत 2016 में हुए समझौता-ज्ञापन की अवधि को 5 वर्ष (वर्ष 2024 तक) तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • विविध क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के निमित्त वर्ष 2016 में यह समझौता किया गया था, इसकी अवधि 13 जुलाई, 2019 तक थी।
  • इस समझौता-ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश को नीदरलैड्स से नई तकनीक प्राप्त होगी।
  • आधुनिक तकनीक का प्रयोग खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ गन्ना, आलू, पुष्प उत्पादन एवं डेयरी उद्योग में करके किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नगरीय विकास एवं अवस्थापना, जल प्रबंधन-जल स्रोतों की स्वच्छता एवं जलाशयों का पुनर्जीवीकरण, सीवेज उपचार, परिवहन प्रबंधन तथा अवस्थापना के साथ ही राज्य में रिन्यूबल इनर्जी को भी बढ़ावा देने का कार्य नीदरलैंड्स के सहयोग से किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार एवं नीदरलैंड्स विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग एवं प्रोत्साहन हेतु क्षमता विकास कार्यक्रम, प्रशिक्षण, शोध, कार्यशाला, गोष्ठियां एवं शैक्षिक यात्रा आदि का आयोजन करेंगे।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा नीदरलैंड्स के राजदूत को प्रयागराज कुंभ-2019 की एक पुस्तक भेंट की गई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/validity-of-mou-signed-between-up-the-netherlands-extended-for-5-yrs-119080701749_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/up-netherlands-extend-existing-mou-till-2024/articleshow/70583520.cms