उत्तरी मेसेडोनिया राष्ट्रपति चुनाव

Stevo Pendarovski

प्रश्न-हाल ही में संपन्न उत्तरी मेसेडोनिया के चुनाव में किसने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता?
(a) स्टीवन सेंटोरियो
(b) आस्टिन केंदोरोव
(c) स्टीवो पेंडारोव्स्की
(d) गॉरडाना सिल्जानोवस्का दावकोवा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2019 को संपन्न उत्तरी मेसेडोनिया के चुनाव में स्टीवो पेंडारोव्सकी ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता।
  • उत्तरी मेसेडोनिया के सत्तारूढ़ दल द्वारा समर्थित स्टीवों पेंडारोव्स्की ने 51.66 फीसदी मत प्राप्त किया।
  • मुख्य विपक्षी दल इंटरनल मेसेडोनियन रिवोल्यूशनरी ऑर्गेनाइजेशन-डेमोक्रेटिक पॉर्टी फॉर नेशनल यूनिटी की पहली महिला उम्मीदवार गॉरडॉना सिलजानोत्स्का दावकोवा ने कुल 44.7% मत प्राप्त किया।
  • 55 वर्षीय पेंडारोव्स्की राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर थे।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aljazeera.com/news/2019/05/stevo-pendarovski-wins-north-macedonia-presidential-election-190506000053076.html
https://www.nytimes.com/2019/05/05/world/europe/north-macedonia-election.html