उत्तरी कमान ने लगातार चौथी बार वायु शस्त्र चैंपियनशिप जीती

Northern Command wins air weapon championship for the fourth time

प्रश्न-25 मार्च से 3 अप्रैल के बीच जनरल जे जे सिंह वायु शस्त्र प्रतियोगिता का कौन से संस्करण का आयोजन हुआ?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च से 3 अप्रैल के मध्य आयोजित सेना की अंतर-कमान जनरल जे.जे. सिंह वायु शस्त्र प्रतियोगिता के 15वें संस्करण में सेना की उत्तरी कमान ने लगातार चौथी बार विजय प्राप्त की और ‘बर्मा शेल ट्रॉफी’ प्राप्त की।
  • प्रतियोगिता के इस संस्करण का आयोजन आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट म्हो  (Mhow) में आयोजित की गई।
  • उत्तरी कमान का मुख्यालय जम्मू-कश्मीर राज्य के उधमपुर में है।
  • इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सेना के प्रतिभाशाली युवा पुरुष और महिला अधिकारियों की पहचान प्रशिक्षण और विकास करना है।
  • प्रतियोगिता में भारतीय सेना की कुल 10 टीमों के 100 से अधिक पुरुष और महिला सहभागियों ने 10 मीटर एअर राइफल और पिस्टल श्रेणियों में भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है जनरल जे.जे. सिंह भारतीय सेना में सेना स्टाफ के 22वें प्रमुख थे।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/northern-command-wins-air-weapon-championship-for-the-fourth-time-119040600695_1.html