उत्तराखंड में हिमालयन क्लाउड वेधशाला

Observatory set up in Tehri to monitor cloud activities

प्रश्न-8 फरवरी, 2019 को उत्तराखंड के किस जिले में ‘हिमालयन क्लाउड वेधशाला’ स्थापित की गई है?
(a) उत्तरकाशी
(b) ऊधम सिंह नगर
(c) टिहरी
(d) हरिद्वार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में ‘हिमालयन क्लाउड वेधशाला’ स्थापित की गई है, जो अभी परीक्षण के दौर में है।
  • यह वेधशाला हिमालय क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं का पूर्वानुमान एवं निगरानी करेगी।
  • यह वेधाशाला ‘भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग’ तथा ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान’, कानपुर द्वारा निर्मित है।
  • यह बादलों से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करने वाली भारत की दूसरी वेधशाला है।
  • हिमालय के उच्च क्षेत्रों में बादल की गतिविधियों की निगरानी करने हेतु निर्मित पहली वेधशाला टिहरी गढ़वाल जिले के स्वामी रामतीर्थ परिसर चम्बा में ही स्थापित है, जिसमें वर्षा, तापमान, हवा की गति, हवा की दिशा और डेटा के लिए विभिन्न प्रकार के पैरामीटर तैयार किए जाते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/observatory-set-up-in-tehri-to-monitor-cloud-activities-119020900102_1.html

2 thoughts on “उत्तराखंड में हिमालयन क्लाउड वेधशाला”

Comments are closed.