उज्ज्वला उत्सव संपन्न

Ujjwala Utsav

प्रश्न-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्सन की वृद्धि के मामले में शीर्ष तीन राज्य हैं।
(a) हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ असम
(c) पंजाब, तमिलनाडु कर्नाटक
(d) हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और सिक्किम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2019 को तेल उद्योग द्वारा उज्ज्वला उत्सव मनाया गया। इसका आयोजन पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान में किया गया।
  • इस उत्सव के आयोजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) को सफल बनाने वाले कर्मियों को सम्मानित करना था।
  • इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और असम को शीर्ष तीन एल.पी.जी. कनेक्शन की संख्या में वृद्धि करने वाले राज्यों के रूप में मान्यता दी गई।
  • उज्ज्वला योजना को 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया था।
  • इसके अंतर्गत 3 वर्षों में बीपीएल परिवारों को 5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का प्रावधान था।
  • बीपीएल परिवारों को इस योजना के लिए 1600 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।
  • वर्ष 2022 तक संपूर्ण देश में इस योजना को लागू करने की घोषणा सरकार द्वारा की गई है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत कुल 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन कराने का लक्ष्य है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188225

https://www.business-standard.com/article/news-ani/ujjwala-utsav-kicks-off-in-new-delhi-119020800092_1.html