ई-सिगरेट और अन्य सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन वितरण प्रणालियों की उपलब्धता और उपयोग पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान

प्रश्न-10 नवंबर, 2019 से 10 दिसंबर, 2019 तक किस राज्य की पुलिस द्वारा ई-सिगरेट और अन्य सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन वितरण प्रणालियों की उपलब्धता और उपयोग पर अंकुश लगाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2019 को हरियाणा पुलिस ने ई-सिगरेट और अन्य सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन वितरण प्रणालियों की उपलब्धता और उपयोग पर अंकुश लगाने हेतु पूरे राज्य में एक विशेष अभियान की शुरुआत की है।
  • यह अभियान 10 दिसंबर, 2019 तक संचालित होगा।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में ई-सिगरेट के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु अध्यादेश जारी किया गया है।
  • इस अध्यादेश के तहत ई-सिगरेट का उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण और विज्ञापन एक संज्ञेय अपराध घोषित किया गया है।
  • पहली बार अपराध करने पर एक वर्ष का कारावास या 1 लाख रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है।
  • अगली बार अपराध के मामले में 3 वर्ष तक कैद और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
  • इसके अलावा ई-सिगरेट के भंडारण हेतु 6 माह तक कैद अथवा 50,000 रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों दंड दिए जाने का प्रावधान है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/haryana-police-to-undertake-month-long-drive-to-enforce-e-cigarette-prohibition-119111000395_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/gurgaon/haryana-police-to-launch-drive-against-e-cigarettes-from-november-10/articleshow/71992680.cms
https://aninews.in/news/national/general-news/haryana-police-to-undertake-month-long-drive-to-enforce-e-cigarette-prohibition20191110164936/