ई-सहयोग तथा पैन शिविर

e-Sahyog, PAN camps

प्रश्न-‘ई-सहयोग’ का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र में आमजनों को सुविधा प्रदान करने से है?
(a) विद्युत बकाया जमा करने में आसानी।
(b) करदाताओं की सुविधा हेतु।
(c) गरीबों हेतु राशन प्रणाली को सुगम बनाना।
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ जल की सुविधा प्रदान करना।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 अक्टूबर, 2015 को वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने करदाताओं की सुविधा हेतु दो नई पहलों की शुरूआत की, जिसमें ई-सहयोग तथा पैन शिविर नामक दो योजनाएं शामिल हैं।
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की इन दोनों पहलों का उददेश्य करदाताओं हेतु कर भुगतान प्रणाली को सुगम एवं सरल बनाना है।
  • हालांकि आयकर विभाग ने इस योजना को अभी प्रयोग के तौर पर किया है इसका प्रमुख उद्देश्य विशेष तौर पर उन छोटे करदाताओं को सुविधा प्रदान करना है। इसके लिए उन्हें आयकर विभाग के कार्यालय में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत स्थायी खाता संख्या (पैन) धारकों की संख्या का विस्तार करना भी है।
  • इसके तहत पैन कार्ड बनाने के लिए दूरदराज के 43 अर्ध-शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में दो दिन तक कैंप लगाए जाएंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130000
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-Finance-Minister-Arun-Jaitley-taxpayer-service-e-collaboration-Pan-Camp-501633.html
http://www.dnaindia.com/money/report-arun-jaitley-launched-e-sahyog-pan-camps-to-improve-services-of-income-tax-department-2139160