ई-सर्टिफिकेट प्रोजेक्ट लांच

Odisha govt launches online platform to digitalise Odisha Gazette
प्रश्न-28 दिसंबर, 2019 को किस राज्य ने आधिकारिक दस्तावेज जैसे आय, निवास और अन्य प्रमाण-पत्रों के लिए निःशुल्क ई-सर्टिफिकेट प्रोजेक्ट लांच किया?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 दिसंबर, 2019 को ‘ओडिशा’ राज्य ने आधिकारिक दस्तावेज जैसे-आय, निवास और अन्य प्रमाण-पत्रों के लिए निःशुल्क ई-सर्टिफिकेट प्रोजेक्ट लांच किया।
  • इसका उद्देश्य-ओडिशा राज्य के 5 मिलियन से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना है।
  • इस पहल से लोग सरकारी कार्यालयों में गये बिना, शासन के 5T मॉडल के तहत इन प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए edistrict.odisha.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, आवेदक अनुमोदन के बाद पोर्टल से या उनके इनबॉक्स से प्रमाण-पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भर्ती एजेंसियों और शैक्षिक संस्थानों को भी राजस्व विभाग द्वारा आवेदकों को अपनी जाति और निवास स्थिति की स्वःघोषणा करने की अनुमति देने के लिए कहा गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/odisha-govt-launches-online-platform-to-digitalise-odisha-gazette-120010200080_1.html

https://www.newindianexpress.com/states/odisha/2020/jan/02/odisha-launches-e-gazette-portal-2083984.html

https://orissadiary.com/e-gazette-portal-inaugurated-by-odisha-chief-secretary/

https://government.economictimes.indiatimes.com/news/digital-india/egov-traditional-odisha-gazette-goes-digital/73073074