ई.वी. चार्जिंग स्टेशन की मंजूरी-फेम II

Govt approves 2636 EV charging stations in Phase-II to Fame India Scheme
प्रश्न-फेम इंडिया योजना (FAME INDIA SCHEME) निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा जारी की जाने वाली योजना है?
(a) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
(b) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 3 जनवरी, 2020 को फेम इंडिया स्कीम के दूसरे चरण के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्यावरणीय रूप से स्वच्छ सड़क परिवहन को एक गति देने के लिए भारी उद्योग विभाग द्वारा 2636 चार्जिंग स्टेशनों की मंजूरी प्रदान की गई, जिसमें 1633 फास्ट एवं 1003 स्लो चार्जिंग स्टेशन होंगे।
  • स्वीकृत चार्जिंग स्टेशन 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में स्थापित किए जाएंगे।
  • सबसे अधिक ई.वी. चार्जिंग स्टेशन 317 महाराष्ट्र में आवंटित किए गए हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश-266, तमिलनाडु-256, गुजरात 228 और राजस्थान में 205 स्टेशन आवंटित हैं।
  • उत्तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, म.प्र. 159, प. बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में 25, असम में 20, ओडिशा में 18, और उत्तराखंड, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में प्रत्येक में 10 स्टेशन स्थापित होंगे।
  • केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भविष्य में कम से कम एक चार्जिंग स्टेशन 4 किमी. × 4 किमी. के ग्रिड में अधिकांश चयनित शहरों में उपलब्ध होगा।

लेखक-राम करन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=197263

https://www.thehindubusinessline.com/economy/centre-sanctions-2636-ev-charging-stations-under-fame-ii-scheme/article30471995.ece#

https://www.business-standard.com/article/news-cm/govt-approves-2636-ev-charging-stations-in-phase-ii-to-fame-india-scheme-120010400453_1.html