ई-रुपया कार्ड का शुभारंभ

Punjab National Bank launches special card for Kumbh Mela 2019

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ, 2019 में उपयोग हेतु किस बैंक के ई-रुपया कार्ड का शुभारंभ किया?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब नेशनल बैंक (पी.एन.बी.) के ई-रुपया कार्ड का शुभारंभ किया।
  • ई-रुपया पी.एन.बी. द्वारा स्वविकसित कार्ड है।
  • कुभ, 2019 के दौरान इस कार्ड के उपयोग से छोटे नोटों एवं फुटकर (रेजगारी) की समस्या नहीं होगी।
  • इस कार्ड का उपयोग करने हेतु इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • इसके माध्यम से 100 प्रतिशत लेन-देन संभव होता है।
  • इस कार्ड का पी.एन.बी. ने पेटेंट भी कराया है।
  • कुंभ, 2019 का पंजाब नेशनल बैंक डिजिटल पार्टनर भी है।
  • पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 1895 ई. में स्वदेशी आंदोलन के दौरान लाला लाजपत राय द्वारा की गई थी।
  • वर्तमान में यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/pnb-launches-special-card-for-kumbh-mela/article25813280.ece

https://www.businesstoday.in/top-story/punjab-national-bank-launches-special-card-for-kumbh-mela-2019/story/303702.html

https://www.outlookindia.com/newsscroll/pnb-launches-special-card-for-kumbh-mela/1445548

https://www.pnbindia.in/origin-of-PNB.html