ई-बीट बुक और ई-साथी ऐप

प्रश्न-20 सितंबर, 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहां आम नागरिकों की आपात सहायता हेतु देश में पहली एकीकृत इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS), ई-बीट बुक और ई-साथी ऐप का लोकार्पण किया?
(a) गुरुग्राम
(b) नई दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) पणजी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में आम नागरिकों को आपात सहायता हेतु देश में पहली एकीकृत इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस), ई-बीट बुक (E-Beat Book) और ई-साथी (E-SAATHI) ऐप का लोकार्पण किया।
  • नई सेवा इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम डायल 112 पर सभी प्रकार की सहायता आम नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी।
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु निर्भया फंड के अंतर्गत इस प्रकार का ऐप जनता के लिए शुरू किया गया है।
  • इस सिस्टम से चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में 112 कामन कट्रोल रूम से पहले से संचालित डायल नंबर 100 (पुलिस), 101 (दमकल), एवं 108 (स्वास्थ्य) सेवाओं को जोड़ा गया है। ई-बीट बुक सिस्टम के तहत प्रत्येक ‘ई-बीट बुक’ के इंजार्ज को एंडराइड फोन प्रदान किया गया है, जिसके अंदर बीट-इंचार्ज के पास पूरा पुलिसिंग रिकॉर्ड होगा।
  • इस एंडराइड फोन पर क्लिक करते ही पूरे शहर से संबंधित प्रत्येक जानकारी यथा बाजार, आभूषण विक्रेता, शराब के ठेके, वरिष्ठ नागरिकों की सूची, बीट ईचार्ज को प्राप्त हो जाएगी।
  • इस पर अपराधियों के विषय में पूरा रिकॉर्ड दर्ज होगा।
  • इसके माध्यम से कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, नशा-बिक्री, जुए एवं सट्टेबाजी आदि की सूचना पुलिस को दे सकेंगे।
  • ई-साथी ऐप से आम जनता को बिना थाने में गए ‘आपकी पुलिस आपके द्वार’ योजना के तहत पासपोर्ट सत्यापन, किरायेदार के सत्यापन, नौकर के सत्यापन एवं चरित्र सत्यापन आदि सेवाओं की सूचना अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को देगा।
  • इस ऐप पर एक बटन क्लिक करते ही संबंधित थानाध्यक्ष उनके द्वारा दिए गए समय पर बीट सिपाही भेजकर वांछित सेवा प्रदान करेगा।
  • ई-बी बुक सिस्टम के तहत 54 अटल सहभागिता केंद्र बनाए गए हैं।
  • अपने थाने के अलावा इस केंद्र पर जनता जाकर पुलिस को शिकायत व सुझाव दे सकती है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1585707