ई-पर्यटक वीजा योजना में नवंबर-2015 में 2713 प्रतिशत की वृद्धि

E-Tourist Visa Scheme Registers 2713 Per Cent Growth in November

प्रश्न-भारत द्वारा वर्तमान में कितने देशों को ई पर्यटक वीजा की सुविधा प्रदान की गई है-
(a) 110
(b) 185
(c) 95
(d) 113
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर 2015 को पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नवंबर-2015 में भारत में ई-पर्यटक वीजा योजना के तहत आने वाले पर्यटकों की संख्या में 2713.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (Electronic Travel Authorization-ETA) द्वारा 27 नवंबर, 2014 को आगमन पर पर्यटक वीजा का शुभारंभ किया गया था।
  • वर्तमान में ई-पर्यटक वीजा सुविधा भारत के 16 हवाई अड्डों पर आगमन के लिए 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
  • विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि नवंबर-2015 में देश में ई-पर्यटक वीजा पर कुल 83,501 विदेशी पर्यटक आए जबकि अक्टूबर-2014 में केवल 2968 पर्यटक ही आए थे।
  • नवंबर-2015 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर पर्यटकों के आगमन में देश के 10 शीर्ष हवाई अड्डों का प्रतिशत हिस्सा इस प्रकार है-
    नई दिल्ली (45.04%), मुंबई (17.72%), गोवा (14.62%), बेंगलूरू (5.57%), चेन्नई (5.16%), कोच्चि (3.56%) कोलकाता (2.27%) हैदराबाद (2.19%), त्रिवेन्द्रम (1.44%) और अहमदाबाद हवाई अड्डा (0.93%) ।
  • 3 नवंबर, 2015 से ई-पर्यटक वीजा शुल्क संरचना में भी संशोधन किया गया है।
  • ई-पर्यटक वीजा शुल्क के बैंक प्रभार में भी कमी की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=133223