ई-गोपीनाथ

प्रश्न-8 जून, 2019 को ई गोपीनाथ का निधन हो गया।इनका संबंध किस क्षेत्र से था?
(a) राजनीतिज्ञ
(b) रंगकर्मी
(c) पत्रकार
(d) फिल्म निर्देशक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2019 को दिग्गज पत्रकार और समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के तमिलनाडु प्रमुख ई गोपीनाथ का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव (PTI) (वर्ष 1951-52) को प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के लिए कवर किया था।
  • वह पहले भारतीय पत्रकार थे, जिन्होंने क्रांतिकारी चे ग्वेरा और क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का साक्षात्कार लिया था।
  • वह समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के साथ विगत 30 वर्षों से तमिनाडु के प्रमुख के रूप में जुड़े हुए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thenewsminute.com/article/veteran-journalist-e-gopinath-passes-away-88-chennai-103285
https://www.business-standard.com/article/news-ani/veteran-scribe-gopinath-who-rubbed-shoulders-with-shashtri-and-che-guevara-passes-away-in-chennai-119060800667_1.html