ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया एवं आईआईटी कानपुर के मध्य करार

unnat-bharat-abhiyan-logo
प्रश्न-मई, 2019 में ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया ने केंद्र सरकार के किस अभियान को बढ़ाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ करार किया?
(a) राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान
(b) उन्नत भारत अभियान
(c) स्वच्छ भारत अभियान
(d) सर्व शिक्षा अभियान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया ने केंद्र सरकार के ‘उन्नत भारत अभियान’ को बढ़ाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ करार किया।
  • इस अभियान के तहत आईआईटी कानपुर ने उत्तर प्रदेश के 15 बढ़ते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों को एक साथ लाया है।
  • इन संस्थानों ने योजना के तहत गांवों के विकास के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के साथ काम करने पर सहमत हुए हैं।
  • ‘उन्नत भारत अभियान’ के बारे में यह अभियान मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक पहल है।
  • इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में स्थायी विकास में तेजी लाने के लिए समाधान खोजना है।
  • यह अभियान 11 नवंबर, 2014 को लांच किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/e-governance-services-india-ties-up-with-iit-kanpur-to-upscale-unnat-bharat-abhiyan/article27023528.ece