ई-कोर्ट शुल्क भुगतान सुविधा शुरू करने वाला दक्षिण भारत का पहला उच्च न्यायालय

प्रश्न-हाल ही में ई-कोर्ट शुल्क भुगतान सुविधा शुरू करने वाला दक्षिण भारत का पहला उच्च न्यायालय कौन है?
(a) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) तेलंगाना उच्च न्यायालय
(d) केरल उच्च न्यायालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 अप्रैल, 2018 को मद्रास उच्च न्यायालय में ई-कोर्ट शुल्क भुगतान सुविधा की शुरूआत हुई।
  • इस सुविधा की शुरूआत इस न्यायालय में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानी स्वामी और मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी ने संयुक्त रूप से की।
  • मद्रास उच्च न्यायालय दक्षिण भारत का पहला और देश का आठवां न्यायालय है जहां पर ई-कोर्ट शुल्क भुगतान सुविधा शुरू की गई है।
  • यह एक वकील/मुकदमेबाज केंद्रित पहल है जो वकील और मुकदमेबाज को ऑनलाइन अदालत शुल्क का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है।
  • तमिलनाडु राज्य सरकार द्वारा अपनी केंद्रीय रिकॉर्ड रखने वाली एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से इस सुविधा को शुरू किया गया है।
  • इसे शुरूआत में मुख्य अदालत पीठ और मदुरई खंडपीठ में शुरू किया जाएगा।
  • वर्तमान में ई-कोर्ट शुल्क भुगतान की सुविधा दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में स्थित उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में प्रदत्त है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/hc-introduces-e-court-fee-payment/article23622069.ece
http://www.livelaw.in/e-court-fee-system-start-madras-hc-friday/