ई-कॉमर्स मुद्दों को हल करने के लिए सचिवों का समूह गठित

प्रश्न-हाल ही में ई-कॉमर्स मुद्दों को हल करने के लिए गठित सचिवों के समूह में कौन शामिल नहीं हैं।
(a) रमेश अभिषेक
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) अनूप वधावन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में ई-कॉमर्स मुद्दों के समाधान के लिए अंतर-मंत्रालयी समन्वय सुनिश्चित करने हेतु सचिवों के समूह का गठन किया है।
  • इस गठित समूह में DPIIT सचिव रमेश अभिषेक, वाणिज्य सचिव अनूप वधावन इत्यादि शामिल हैं।
  • यह जानकारी 21 जून, 2019 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य सभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी।
  • साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति का मसौदा तैयार कर लिया गया और इसे सार्वजनिक डोमेन में रखा गया है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://retail.economictimes.indiatimes.com/news/e-commerce/e-tailing/group-constituted-for-ensuring-inter-ministerial-coordination-on-resolving-e-commerce-issues-goyal/69891924
https://www.financialexpress.com/industry/sme/piyush-goyal-asks-dpiit-to-set-up-committee-for-issues-related-to-fdi-in-e-commerce/1619469/