ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, 2018

Siddhartha Lal is the EY Entrepreneur Of the Year 2018

प्रश्न-12 फरवरी, 2019 को किसे ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, 2018 पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) अजीम प्रेमजी
(b) सिद्धार्थ लाल
(c) रितेश अग्रवाल
(d) किशोर बियानी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2019 को मुंबई, भारत में ईओवाई (EOY) अवॉर्ड्स समारोह के 20 वें संस्करण का आयोजन किया गया।
  • इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आयशर मोर्टर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल को ईओवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, 2018 (EOY Enterpreneur of the Year, 2018) पुरस्कार प्रदान किया।
  • विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को वैश्विक मानचित्र पर लाने और समाज में एक परोपकारी के रूप में उनके प्रशंसनीय योगदान के लिए लाइफ-टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • अन्य प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार हैं-
  • वर्ष के उद्यमी (Entrepreneur of the Year) वित्तीय सेवाएं-संजय अग्रवाल (एयू स्माल फाइनेंस बैंक)
  • वर्ष के उद्यमी सेवाएं-रितेश अग्रवाल (ओयो OYO) होटल्स और होम्स)
  • वर्ष के उद्यमी-उद्यमी सीईओ-भास्कर भट्ट (टाइटन कंपनी)
  • वर्ष के उद्यमी व्यावसायिक परिवर्तन-किशोर बियानी (फ्यूचर ग्रुप)
  • वर्ष के उद्यमी-जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल-बिनीश चुडगर (इंटास फॉर्मास्युटिकल्स)
  • वर्ष के उद्यमी-उपभोक्ता उत्पाद और खुदरा-राजेश मेहरा (जकुआर ग्रुप)
  • वर्ष के उद्यमी-विनिर्माण-निर्मल के मिंड (मिंडा इंडस्ट्रीज)
  • वर्ष के उद्यमी-स्टार्टअप-बायजू रविन्द्रन (बाईजूस)
  • वर्ष के उद्यमी-ऊर्जा, रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर-अतुल रुइया (द फीनिक्स मिल)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ey.com/in/en/about-us/entrepreneurship/entrepreneur-of-the-year

https://www.ey.com/in/en/about-us/entrepreneurship/entrepreneur-of-the-year/ey-eoy-2018-india-winners