ईरान में नए तेल भंडार की खोज

Iran Claims to Discover 53 Billion Barrels in New Oil Reserves
प्रश्न-10 नवंबर, 2019 को ईरान के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि ईरान के दक्षिण खुजेस्तान प्रांत में एक नए तेल खेत्र की खोज की गई है। इस नए तेल क्षेत्र में कितने बैरल कच्चा तेल प्राप्त होने की संभावना है?
(a) 49 बिलियन बैरल
(b) 51 बिलियन बैरल
(c) 53 बिलियन बैरल
(d) 56 बिलियन बैरल
उत्तर-c)
संबंधित तथ्य
  • 10 नवंबर, 2019 को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने घोषणा की कि ईरान के दक्षिणी खुजेस्तान प्रांत में एक नए तेल क्षेत्र की खोज की गई है।
  • इस तेल क्षेत्र में 53 बिलियन बैरल कच्चा तेल प्राप्त होने की संभावना है।
  • यह तेल क्षेत्र 2400 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तारित है, जिसमें 80 मीटर (262 फीट गहराई तक तेल भंडार मौजूद है।
  • इस खोज के बाद ईरान में स्थापित कच्चा तेल भंडार क्षमता में 34 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
  • यदि तेल क्षेत्र से निष्कर्षण दर में केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि होती है, तो ईरान के तेल राजस्व में 32 बिलियन डॉलर की वृद्धि होगी।
  • ईरान के पास विश्व का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार और दूसरा सबसे बड़ा गैस भंडार मौजूद है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bloomberg.com/news/articles/2019-11-10/iran-claims-to-discover-53-billion-barrels-in-new-oil-reserves

https://www.bbc.com/news/world-middle-east-50365235