ईरानी कप, 2018-19

Irani Cup 2018-19

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता ईरानी कप, 2018-19 का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) सौराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) विदर्भ
(d) शेष भारत (Rest of India)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता ईरानी कप (जेड आर ईरानी कप), 2018-19 विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में संपन्न हुई। (12-16 फरवरी, 2019)
  • पांच दिवसीय यह प्रतियोगिता रणजी ट्राफी (2018-19) विजेता और शेष भारत (Rest of India) टीमों के मध्य खेली जाती है।
  • विदर्भ ने फाइनल मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर लगातार दूसरी बार शेष भारत को पराजित कर यह कप जीत लिया।
  • विदर्भ के अक्षय के. कार्नेवर को फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • विदर्भ तीसरी ऐसी टीम है, जिसने रणजी ट्राफी और ईरानी कप के अपने दोनों खिताबों का बचाव किया। इससे पूर्व मुंबई और कर्नाटक यह उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं।
  • शेष भारत के हनुमा बिहारी ईरानी कप में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
  • हनुमा ने वर्ष 2017-18 में 183 रन तथा 2018-19 में पहली पारी में 114 रन और दूसरी पारी में नाबाद 180 रन बनाए।
  • विदर्भ क्रिकेट टीम के कप्तान फैज फजल तथा शेष भारत टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे थे।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018-19 के लिए ईरानी कप का प्रायोजक पेटीएम (Paytm) था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sports.ndtv.com/cricket/vidarbha-defeat-rest-of-india-to-retain-irani-cup-1994672

http://www.espncricinfo.com/series/19135/game/1173998/rest-of-india-vs-vidarbha-irani-cup-2018-19

http://www.bcci.tv/z-r-irani-cup-2018-19/news/2019/press-releases/17982/rest-of-india-and-india-a-squads-announced