ईगल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट का अधिग्रहण

NIIT acquires Eagle Productivity Solutions

प्रश्न-हाल ही में स्किल एंड टैलेंट डेवलपमेंट कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड ने कितनी राशि में ईगल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट का अधिग्रहण किया?
(a)  5.1 मिलियन डॉलर
(b) 7.5 मिलियन डॉलर
(c)  8.1 मिलियन डॉलर
(d) 9.5 मिलियन डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2018 को स्किल एंड टैलेंट डेवलपमेंट कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड द्वारा ईगल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट (EII) का अधिग्रहण किया गया।
  • इस सौदे से एनआईआईटी लिमिटेड को दवा उद्योग के लिए वैश्विक क्लाउड आधारित इंटरप्राइज एप्लीकेशन के क्षेत्र में अपनी प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • अधिग्रहण (शेयर, साख और ऋण दायित्व) के लिए कुल सौदे की राशि 8.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • इस नकद सौदे में 5 वर्ष की अवधि के अग्रिम और विलंबित भुगतान शामिल हैं।
  • वर्ष 1988 में स्थापित ईगल प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण और कार्य प्रक्रिया परामर्श का कारोबार करती है।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Companies/9Bl02Z17HWPDY4BkO4ZZTL/NIIT-acquires-Eagle-Productivity-Solutions-for-81-million.html
http://www.thehindubusinessline.com/business-wire/niit-acquires-eagle-productivity-solutions/article10011101.ece
http://eagleproductivity.com/about.html