ईएसआईसी और एसबीआई में समझौता

प्रश्न-3 सितबर, 2019 को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। इस समझौते के अनुसार एसबीआई सभी ईएसआईसी लाभार्थियों को कौन-सी सेवा प्रदान करेगा?
(a) बैंक खातों को अपडेट करने
(b) ईएसआईसी ग्राहकों को प्रशिक्षित करने
(c) बैंक खातों में सीधे ई-भुगतान सेवाएं प्रदान करने
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 सितंबर, 2019 को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते के अनुसार एसबीआई सभी ईएसआईसी लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ई-भुगतान सेवाएं प्रदान करेगा।
  • यह एक एकीकृत और स्वचालित प्रक्रिया होगी जिसमें कोई पारंपरिक (मैनुअल) हस्तक्षेप नहीं होगा।
  • एसबीआई अपने कैश मैनेजमेंट प्रोडक्ट (सीएमपी) ई-भुगतान प्रौद्योगिकी मंच के माध्यम से ईएसआईसी की एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग प्रक्रियाओं के साथ ई-भुगतान एकीकरण प्रदान करेगा।
  • ई-भुगतान एकीकरण से ईएसआईसी के लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य भुगतान पाने वालों को भी वास्तविक समय में वैधानिक लाभ प्राप्त होगा, जिससे समय की बचत और भुगतान में होने वाली देरी कम होगी।
  • साथ ही दोहराव और मैनुअल डेटा प्रविष्टियों के कारण होने वाली गलतियों और त्रुटियों में भी कमी आएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192980

https://www.ibef.org/news/esic-signs-an-agreement-with-sbi-for-payments-to-esic-beneficiaries-on-real-time-basis