इस्लामी क्रांति की 40वीं वर्षगांठ

Iranians mark 40th anniversary of Islamic Revolution

प्रश्न-ईरान में ‘इस्लामिक क्रांति’ कब हुई थी?
(a) 1979 में
(b) 1978 में
(c) 1980 में
(d) 1977 में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में ईरान में इस्लामी क्रांति की 40वीं वर्षगांठ मनाई गई।
  • फरवरी, 1979 में आयतुल्लाह रूहुल्लाह खुमैनी के नेतृत्व में ईरान में इस्लामिक क्रांति हुई थी।
  • उक्त क्रांति के फलस्वरूप 11 फरवरी, 1979 को ईरान में तत्कालीन शाह मोहम्मद रजा पहलवी की सरकार का अंत कर इस्लामी गणराज्य की स्थापना की गई थी।
  • इस आयोजन को ‘दस-दिवसीय भोर’ (Ten-Day Dawn) के नाम से जाना जाता है।
  • वर्तमान में ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tehrantimes.com/news/432552/Ten-Day-Dawn-celebrations-start

http://www.xinhuanet.com/english/2019-02/11/c_137813176.htm