इसरो द्वारा रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

PSLV-C34 Successfully Launches 20 Satellites in a Single Flight

प्रश्न-22 जून, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किस ध्रुवीय प्रक्षेपणयान से रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) पीएसएलवी-सी 35
(b)पीएसएलवी-सी 33
(c) पीएसएलवी-सी 34
(d)पीएसएलवी-सी 36
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय प्रक्षेपणयान पीएसएलवी-सी34 (PSLV-C34) से एक ही उड़ान में एक साथ रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसरो ने एक साथ 20 उपग्रहों को लांच करके अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
  • इससे पहले 28 अप्रैल, 2008 को इसरो ने एक ही बार में सबसे ज्यादा 10 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
  • कार्टोसेट-2 ऋंखला के 727.5 कि.ग्रा. भार वाले उपग्रह के साथ 19 अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार श्रीहरिकोटा से सुबह 9.36 पर किया गया।
  • यह ध्रुवीय प्रक्षेपणयान का लगातार 35 वां सफल मिशन था, जबकि यह पीएसएलवी की कुल 36 वीं उड़ान थी।
  • सभी 20 उपग्रहों का कुल वजन 1,288 कि.ग्रा. है।
  • सभी उपग्रहों ने 508 किमी. दूरी 16 मिनट 30 सेकंड में तय कर ध्रुवीय सूर्य समकालीन कक्षा (Sun Synchronous Orbit) को प्राप्त किया जो कि भूमध्य रेखा के 97.5 डिग्री के कोण पर है।
  • इसके बाद सभी 20 उपग्रह पीएसएलवी से अलग होकर अपने पूर्व निर्धारित अनुक्रम में लग गए।
  • अलग होने के बाद कार्टोसेट-2 उपग्रह के दो सौर सारणियां अपने आप स्थापित हो गए।
  • जिसका नियंत्रण बंगलुरू स्थित इसरो के टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (ISTRAC) ने संभाल लिया।
  • कार्टोसेट-2 उपग्रह से भेजी जाने वाली तस्वीरें कार्टोग्राफिक, शहरी, ग्रामीण, तटीय भूमि उपयोग, जल वितरण और अन्य अनुप्रयोगों के लिए मददगार होंगी।
  • 19 अन्य उपग्रहों में चेन्नई के सत्यभामा विश्वविद्यालय के सहयोग से बनाया गया उपग्रह ‘सत्यभामासैट’ है जिसका वजन 1.5 कि.ग्रा. है।
  • दूसरा उपग्रह ‘स्वयं’ है जिसका वजन 1 कि.ग्रा. है और इसे पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों की मदद से बनाया गया हैं।
  • 17 अन्य बच्चे हुए उपग्रह विदेशी ग्राहकों के उपग्रह हैं।
  • इसमें अमेरिका के 13, कनाडा के 2 तथा जर्मनी और इंडोनेशिया के 1-1 उपग्रह शामिल है।
  • इस सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने पीएसएलवी प्रक्षेपण यान की मदद से अब तक 113 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है। जिसमें 39 भारतीय और 74 विदेशी उपग्रह हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146391
http://www.isro.gov.in/update/22-jun-2016/pslv-c34-successfully-launches-20-satellites-single-flight