इसरो द्वारा कार्टोसैट-3 और 13 वाणिज्यिक नैनो-सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण

प्रश्न-27 नवंबर, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कार्टोसैट-3 और 13 व्यावसायिक नैनो-सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ध्रुवीय प्रक्षेपणयान पीएसएलवी-सी 49 से इसका सफल प्रक्षेपण किया गया।
(ii) इसरो ने कार्टोसैट-3 के साथ 13 अमेरिकी व्यावसायिक नैनो-सैटेलाइट को भेजा है।
(iii) कार्टोसैट-3 इसरो द्वारा निर्मित सबसे जटिल और उन्नत पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (iii)
(c) केवल (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 नवंबर, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय प्रक्षेपणयान पीएसएलवी-सी 47 से कार्टोसैट-3 और 13 अमेरिकी व्यावसायिक नैनो-सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसका सफल प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार (SHAR) (श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश) के दूसरे लांच पैड से सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर किया गया।
  • पीएसएलवी-47, एक्स्ट्रा लार्ज (XL) कॉन्फिगरेशन (With 6 Solid Strap-on motors) के रूप में पीएसएलवी की 21वीं उड़ान थी।
  • यह SDSC SHAR, श्रीहरिकोटा से 74वां लांच वेहिकल मिशन था।
  • लांच के 17 मिनट 38 सेकंड बाद, कार्टोसैट-3 सफलतापूर्वक 509 किमी. की सूर्य तुल्यकालिक कक्षा (Sun Synchronous Orbit) में स्थापित हो गया।
  • इसके बाद 13 नैनो-सैटेलाइट को उनकी इच्छित कक्षाओं (Internded orbits) में स्थापित किया गया।
  • उपग्रहों को उसकी कक्षाओं में स्थापित करने के पश्चात यान उपग्रहों से अलग हो गया और उपग्रहों के सौर पैनल स्वचालित रूप से खुलकर कार्य करने लगे।
  • इस उपग्रह को इसरो के मुख्य नियंत्रण सुविधा (MSF) हासन, कर्नाटक से नियंत्रित किया जा रहा है।
  • यह इसरो द्वारा निर्मित सबसे जटिल (Complex) और उन्नत पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है।
  • यह तीसरी पीढ़ी का तेज उन्नत उपग्रह है, जिसमें उच्च रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता है।
  • कार्टोसैट-3 के मिशन का जीवनकाल 5 वर्षों का है।
  • यह बड़े पैमाने पर शहरी नियोजन, ग्रामीण संसाधन और बुनियादी ढांचे के विकास, तटीय भूमि उपयोग, सड़कों के नेटवर्क को मॉनिटर करने में सहायक होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.isro.gov.in/update/27-nov-2019/press-release-pslv-c47-successfully-launches-cartosat-3-and-13-commercial