इसरो के 100वें उपग्रह कार्टोसैट-2 का सफल प्रक्षेपण

ISRO 100th Satellite Launch

प्रश्न-12 जनवरी, 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किस प्रक्षेपण यान से अपने 100वें उपग्रह कार्टोसैट-2 समेत 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) पीएसएलवी-सी 41
(b) पीएसएलवी-सी 40
(c) पीएसएलवी-सी 39
(d) पीएसएलवी-सी 35
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 40 (PSLV-C40) से अपने 100वें उपग्रह कार्टोसैट-2 समेत 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसका प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से सुबह 9 : 28 पर किया गया।
  • पीएसएलवी सी-40 के जरिए 710 किग्रा. वजनी कार्टोसैट-2 शृंखला के एक उपग्रह और 26 नैनो एवं 4 माइक्रो उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • सभी 31 उपग्रहों का कुल वजन 1323 किग्रा. है।
  • इन 31 उपग्रहों में भारत के तीन जिसमें कार्टोसैट-2 के अलावा 1 माइक्रो उपग्रह तथा 1 नैनो उपग्रह शामिल हैं।
  • जबकि 3 माइक्रो उपग्रह तथा 25 नैनो उपग्रह 6 देशों-कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, यूके और अमेरिका के हैं।
  • यह दूसरा अवसर है जब इसरो ने एक साथ 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इससे पूर्व इसरो ने 23 जून, 2017 को पीएसएलवी-सी 38 से 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया था।
  • उल्लेखनीय है कि कार्टोसैट उपग्रह को ‘आई इन द स्काई’ के नाम से भी जाना जा रहा है, क्योंकि ये अंतरिक्ष से तस्वीरें लेने के लिए बनाया गया है।
  • यह पीएसएलवी का लगातार 40वां सफल मिशन था जबकि यह इसकी 42वीं उड़ान थी।

संबंधित लिंक
https://www.isro.gov.in/launcher/pslv-c40-cartosat-2-series-satellite-mission
https://aajtak.intoday.in/story/isro-launch-pakistan-china-pslv-help-on-border-1-977201.html
http://www.ddinews.gov.in/ISRO-satellites-single%20mission-31
http://indianexpress.com/article/technology/science/isro-satellite-launch-live-updates-pslv-c40-sriharikota-space-centre-rocket-cartosat-2-5021318/