इलेवन (11) स्पोर्ट्स 80वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2018

11Sports 80th Inter-state & National Table Tennis Championship.

प्रश्न-9 जनवरी, 2019 को संपन्न इलेवन (11) 80वीं स्पोर्ट्स सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2018 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) जी. साथियान
(b) अंचत शरत कमल
(c) एंथोनी अमलराज
(d) मोहित वर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) द्वारा आयोजित इलेवन (11) 80वीं स्पोर्ट्स सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2018 कटक, ओडिशा में संपन्न। (4-9 जनवरी, 2019)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-अंचत शरत कमल (PSPB)
  • उपविजेता-जी. साथियान (PSPB)
  • महिला एकल
  • विजेता-अर्चना गिरीश कामथ (PSPB)
  • उपविजेता-ऋत्विका सिन्हा राय (पश्चिम बंगाल)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-अर्जुन घोष और रोनित भांजा (दोनों पश्चिम बंगाल)
  • उपविजेता-अनिर्बान घोष और नंदी अनिर्बान (दोनों RSPB)
  • महिला युगल
  • विजेता-अकुला श्रीजा और निकहत बानू (दोनों तेलंगाना)
  • उपविजेता-अनन्या बास्क और सृष्टि हेलियनगाडी (दोनों महाराष्ट्र)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-अंचत शरत कमल और मनिका बत्रा (दोनों PSPB)
  • उपविजेता-मानव ठक्कर और अर्चना गिरीश कामथ (दोनों PSPB)
  • शरत कमल ने 9वीं बार यह चैंपियनशिप जीतकर कमलेश मेहता के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • PSPB ने पुरुष वर्ग के फाइनल में गुजरात को 3-2 से तथा महिला वर्ग के फाइनल में पश्चिम बंगाल ने PSPB को 3-1 से पराजित किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ttfi.org/events/newsdetail/706/WB%20women%20beat%20PSPB%20regain%20team%20crown,%20PSPB%20labour%20scrape%20past%20Gujarat%20in%20final

http://ttfi.org/events/newsdetail/709/Sharath%20on%20Cloud%209,%20Archana%20takes%20first%20baby%20step

http://ttfi.org/events/

https://sportstar.thehindu.com/table-tennis/national-table-tennis-championship-2019-west-bengal-gold-pspb-mousumi-krittwika-manika-batra/article25926460.ece