इलेवन (11) स्पोर्ट्स सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2017

11Sports Senior National & Inter-State Table Tennis Championships - 2017

प्रश्न-30 जनवरी, 2018 को संपन्न इलेवन (11) स्पोर्ट्स सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया गया?
(a) रांची
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) रायपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (ttfi) द्वारा आयोजित 79वीं इलेवन (11) स्पोर्ट्स सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2017 रांची, मध्य प्रदेश में संपन्न। (25-30 जनवरी, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-अंचत शरत कमल (PSPB)
    उपविजेता-एंथोनी अमलराज (PSPB)
  • महिला एकल
    विजेता-सुतीर्था मुखर्जी (पं. बंगाल)
    उपविजेता-मनिका बत्रा (PSPB)
  • पुरुष युगल
    विजेता-सौम्यजीत घोष एवं जुबिन कुमार (दोनों हरियाणा)
    उपविजेता-मोहित वर्मा एवं सौरभ साहा (दोनों हरियाणा)
  • महिला युगल
    विजेता-मौसमी पॉल एवं क्रितविका सिन्हा रॉय (दोनों पं. बंगाल)
    उपविजेता-मौमा दास एवं अर्चना गिरीश कामथ (दोनों PSPB)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-राज मोंडल एवं अकुला श्रीजा (दोनों RBI)
    उपविजेता-आकाश नाथ एवं अंकिता दास (दोनों NB)
  • शरत कमल ने आठवीं बार यह चैंपियनशिप जीतकर कमलेश मेहता के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
  • PSPB ने पुरुष वर्ग के फाइनल में हरियाणा को 3-1 से तथा महिला वर्ग के फाइनल में RBI को 3-2 से पराजित किया।

संबंधित लिंक
http://ttfi.org/events/show1/252
http://ttfi.org/app/webroot/eventquaImage/jFq_ms2.pdf
http://ttfi.org/app/webroot/eventquaImage/aKz_ws2.pdf
http://ttfi.org/app/webroot/eventquaImage/jVI_md.pdf
http://ttfi.org/app/webroot/eventquaImage/0Pu_wd.pdf
http://ttfi.org/events/newsdetail/644/Sharath%20equals%20Kamlesh’s%20singles%20record;%20%20Suthirta%20is%20the%20new%20women%20champion
http://ttfi.org/events/newsdetail/641/Captain%20Sharath%20steers%20PSPB%20to%2020th%20title;%20Manika%20stands%20tall%20as%20women%20regain%20crown