इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण हेतु समिति

Indian govt forms panel for electric & hybrid vehicle technology

प्रश्न-वर्तमान में भारत की कौन-सी कंपनी इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करती है,
(a) टाटा मोटर्स
(b) मारुति सुजुकी
(c) महिंन्द्रा एंड महिंन्द्रा
(d) हिन्दुस्तान मोटर लिमिटेड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2016 के केंद्र सरकार द्वारा भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के स्वदेशी निर्माण करने के लिए प्रौद्योगिकी विकास हेतु एक समिति का गठन किया गया।
  • यह समिति ऑटोमोबाइल उद्योग के अधिकारियों, विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों पर भी निगरानी रखेगी।
  • यह समिति 30 सदस्यीय होगी जिसमें सरकार के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों तथा भारत के ऑटो और घटक कंपनियों से तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश में प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु अधिक से अधिक हरित वाहनों का निर्माण करना है।
  • वर्तमान में सिर्फ एक कंपनी महिंद्रा रेवा भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करती है।
  • अभी तक इन वाहनों में उपयोग हेतु महत्वपूर्ण घटकों जैसे-बैटरी, मोटर और मोटर नियंत्रकों का आयात किया जाता है।
  • सरकार ने फेम (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicle in India) योजना के तहत सस्ती कीमतों में हरित वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन शुरू किया है।
  • यह समिति इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म (TPEM) है, जिसे भारी उद्योग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विभाग के अधीन स्थापित किया गया था और यह स्वदेशी तकनीक विकसित करने के काम की निगरानी करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://navbharattimes.indiatimes.com/auto/car-bikes/committee-is-working-for-developing-electric-vehicle-technology/articleshow/53592537.cms
https://www.cardekho.com/india-car-news/new-committee-for-development-of-electric-car-tech-in-india-19106.htm
http://www.businessinsider.in/Central-govt-sets-up-panel-for-electric-vehicles/articleshow/53595564.cms
http://tech.economictimes.indiatimes.com/news/technology/indian-govt-forms-panel-for-electric-hybrid-vehicle-technology/53592034