इरफान पठान

Irfan Pathan retires from international cricket
प्रश्न- 4 जनवरी, 2020 को इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने भारत की तरफ से कितने वनडे मैच खेले हैं?
(a) 110
(b) 115
(c) 120
(d) 125
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 जनवरी, 2020 को भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • इरफान ने वर्ष 2003 में एडीलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।इरफान पठान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले।
  • पठान ने 129 टेस्ट मैचों में 1105 रन बनाए और 100 विकेट हासिल किए।
  • उन्होंने 120 वनडे मैचों  में 1544 रन और 173 विकेट हासिल किए।
  • 24 टी-20 मैचों में उन्होंने 172 रन बनाए और 28 विकेट हासिल किए।
  • इसके अलावा इरफान पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई टीमों की तरफ से 103 मैच में 1139 रन बनाए और 80 विकेट प्राप्त किए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/irfan-pathan-retires-international-cricket-world-t20-champions-trophy-ipl/article30467752.ece