इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैकिंग, 2019

Emerging Economies University Rankings 2019

प्रश्न-जनवरी, 2019 में टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित ‘इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ में भारत के कितने संस्थानों को शामिल किया गया है?
(a) 42
(b) 49
(c) 50
(d) 35
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Emerging Economies University Ranking), 2019 जारी की गई।
  • इस सूची में 43 देशों के 442 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
  • इस सूची में सिंघुआ यूनिवर्सिटी (Tsinghua University), चीन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।
  • इसके पश्चात पेंकिंग यूनिवर्सिटी (Peking University) चीन को दूसरा, झेजियांग यूनिवर्सिटी (Zhejiang University) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस प्रकार, इस सूची में चीन के विश्वविद्यालय शीर्ष चार स्थान पर काबिज रहे हैं।
  • इस सूची में सर्वाधिक 72 विश्वविद्यालय चीन के ही हैं।
  • इसके बाद इस सूची में भारत के 49 विश्वविद्यालयों/संस्थानों को शामिल किया गया है।
  • गतवर्ष इस सूची में भारत के 42 विश्वविद्यालय/संस्थान शामिल थे।
  • इस वर्ष शीर्ष 200 में भारत के 25 विश्वविद्यालय शामिल हैं।
  • इस सूची में बंगलुरू स्थित भारतीय, विज्ञान संस्थान (IISc) को 14वां, आईआईटी बॉम्बे को 27वां, आईआईटी रूड़की को 35वां, आईआईटी कानपुर को 46वां, आईआईटी खड़गपुर को 55वां, आईआईटी इंदौर को 61वां, जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च को 64वां, आईआईटी दिल्ली को 66वां तथा आईआईटी मद्रास को 75वां स्थान प्राप्त हुआ।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.timeshighereducation.com/world-university-rankings/2019/emerging-economies-university-rankings#!/page/0/length/10/locations/IN/sort_by/rank/sort_order/asc/cols/stats
https://www.thehindubusinessline.com/news/education/indian-universities-move-up-in-global-ranking-25-institutions-in-top-200/article26000998.ece
https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/education/49-indian-universities-in-the-times-higher-education-emerging-economies-university-rankings/articleshow/67547270.cms
https://www.hindustantimes.com/education/india-moves-up-in-2019-global-education-rankings/story-f5TddX796cXiiM64IBqToM.html