इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्टसी कोड (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित

प्रश्न-इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्टसी कोड (संशोधन) विधेयक, 2019 लोक सभा में पारित हुआ।
(a) 31 जुलाई, 2019 को
(b) 29 जुलाई, 2019 को
(c) 30 जुलाई, 2019 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2019 को लोक सभा में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्टसी कोड संशोधन विधेयक (IBC) (दिवाला और दिवालियापन संहिता) पारित हो गया।
  • राज्य सभा में यह विधेयक 29 जुलाई, 2019 को पारित हुआ था।
  • यह विधेयक निगमित दिवाला समाधान प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने तथा शेयरधारकों के हितों के बारे में अधिक स्पष्टता देने के उद्देश्य से लाया गया है।
  • इस विधेयक के तहत IBC की 7 धाराओं में 8 संशोधन किए गए हैं।
  • IBC को वर्ष 2016 में कानून के रूप में लागू होने के बाद इसमें तीसरी बार संशोधन लाया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/parliament-passes-insolvency-and-bankruptcy-code-amendment-bill-2019/article28784030.ece
http://prsindia.org/billtrack/insolvency-and-bankruptcy-code-amendment-bill-2019