इन्फ्रॉस्टक्चर सेक्टर के बैंक क्रेडिट में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में जारी भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में बुनियादी ढांचे (Infrastructure Sector) का बैंक क्रेडिट 18.5% बढ़कर कितना हो गया?
(a) 5.55 लाख करोड़ रु.
(b) 7.55 लाख करोड़ रु.
(c) 8.55 लाख करोड़ रु.
(d) 10.55 लाख करोड़ रु.
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई, 2019 को जारी भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में बुनियादी ढांचे (Infrastructure Sector) का बैंक क्रेडिट 18.5% बढ़कर 10.55 लाख करोड़ रु. हो गया।
  • यह वृद्धि वित्तीय वर्ष 2012-13 के पश्चात सर्वाधिक है।
  • मार्च, 2018 तक इस क्षेत्र का बकाया बैंक ऋण 8.91 लाख करोड़ रु. था।
  • मार्च, 2013 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए ऋण 15.83 प्रतिशत बढ़कर 7.29 लाख करोड़ रु. हो गया था।
  • बुनियादी ढांचा क्षेत्र के अंतर्गत अन्य बढ़ोत्तरी निम्नलिखित हैं-
  • वित्त वर्ष 2018 में 5.19 लाख करोड़ की तुलना में बिजली क्षेत्र के लिए ऋण 9.5% बढ़कर 5.69 लाख करोड़ रुपये हो गया।
  • मार्च, 2019 के अंत तक सड़कों के क्षेत्र में ऋण वृद्धि 12.2% बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रही।
  • आर.बी.आई. के आंकड़ों के अनुसार दूरसंचार और अन्य बुनियादी ढांचे (उपर्युक्त को छोड़कर) में क्रमशः 36.7% और 53.5% की वृद्धि हुई।
  • आर.बी.आई. के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019 में कुल बैंक ऋण में 13.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा जमा राशि में 10.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/bank-credit-to-infra-sector-grows-18-5-in-fy19-rbi-data/articleshow/69416922.cms
https://www.businesstoday.in/pti-feed/bank-credit-to-infra-sector-grows-18.5percent-in-fy19-rbi-data/story/348469.html