इटैलियन गोल्डेन सैंड आर्ट अवॉर्ड

प्रश्न- हाल ही में भारत के किस प्रसिद्ध रेत कलाकार को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित इटैलियन गोल्डेन सैंड आर्ट अवॉर्ड के लिए चुना गया?
(a) सुदर्शन पटनायक
(b) दिनेश चंद्र
(c) रामवन सिंह सुतार
(d) रमेश शाह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार (Sand Artist) सुदर्शन पटनायक को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित इटैलियन गोल्डेन सैंड आर्ट अवॉर्ड (Italion Golden Sand Art Award), 2019  के लिए चुना गया है।
  • उन्हें यह पुरस्कार 13-18 नवंबर, 2019 के मध्य इटली में आयोजित होने वाले ‘इंटरनेशनल स्कोर्ना सैंड जन्मोत्सव’ (International Scorrana Sand Nativity) में प्रदान किया जाएगा।
  • उन्हें केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2014 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://aninews.in/news/national/general-news/sand-artist-sudarsan-pattnaik-selected-for-italian-golden-sand-art-award-201920191102122225/

https://www.livehindustan.com/national/story-sudarsan-pattnaik-selected-from-india-for-italian-golden-sand-art-award-2019-2828376.html