इजीएटी (EGAT) कप इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, 2019

EGAT Cup weightlifting 2019

प्रश्न-7 फरवरी, 2019 को किस भारतीय महिला भारोत्तोलक ने थाईलैंड में संपन्न इजीएटी (EGAT) कप इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, 2019 में 49 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
(a) पूनम यादव
(b) मीराबाई चानू
(c) संजीता चानू
(d) सनामाचा चानू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7-10 फरवरी, 2019 के मध्य इजीएटी (EGAT) कप इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, 2019 थाईलैंड में संपन्न हुई।
  • 7 फरवरी, 2019 को भारतीय महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने 49 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
  • मीराबाई चानू ने स्नैच में 82 किग्रा. और क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा. अर्थात कुल 192 किग्रा. वजन उठाया।
  • जापान की मियाके हिरोमी ने कुल 183 किग्रा. वजन उठाकर इस भार वर्ग में रजत पदक जीता।
  • यह चैंपियनशिप 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए एक क्वालिफायर स्पर्धा थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/other-sports/mirabai-chanu-wins-gold-in-first-competitive-meet-after-returning-from-injury/article26202869.ece
https://sportstar.thehindu.com/other-sports/mirabai-chanu-wins-gold-egat-cup-weightlifting-injury-comeback/article26202704.ece?utm_source=thehindu&utm_medium=dynamic-widget&utm_campaign=Internal-Marketing
https://www.sentinelassam.com/news/mirabai-chanu-wins-gold-in-egat-cup-in-thailand/