इक्विप (EQUIP) परियोजना

प्रश्न-मई, 2019 में जारी इक्विप (EQUIP) कार्ययोजना किस मंत्रालय की पहल है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) कोयला मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) रेल मंत्रालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अगले 5 वर्षों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता व पहुंच में सुधार के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना ‘EQUIP’ को शुरू करने की योजना बनाई है।
  • इक्विप (EQUIP), का संक्षिप्त नाम The Education Quality Upgradation and Inclusion Programme है।
  • इस परियोजना को NITI आयोग के CEO अमिताभ कांत, प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन व पूर्व राजस्व सचिव हंसमुख अधिया, कुछ कार्पोरेट प्रमुखों इत्यादि के साथ सरकार के भीतर विशेषज्ञों के नेतृत्व में दस समितियों द्वारा तैयार किया गया हैं।
  • इस परियेाजना की अनुमानित लागत लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये है।
  • केंद्र उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (HEKA) के माध्यम से बाजार से धन जुटाएगा।
  • उच्च शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए MHRD मंत्रालय व केनरा बैंक के बीच वर्ष 2017 में स्थापित संयुक्त उद्यम को 1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का काम सौंपा गया है।
  • EQUIP परियोजना के मुख्य उद्देश्य-
  • सकल नामांकन अनुपात में सुधार
  • शिक्षण व सीखने की प्रक्रियाओं में सुधार
  • शैक्षिक बुनियादी ढांचे का निर्माण
  • अनुसंधान व नवाचार की गुणवत्ता में सुधार
  • प्रौद्योगिकी व ऑनलाइन शिक्षण उपयोग

संबंधित लिंक भी देखें…
https://preptube.in/news/mhrds-equip-to-strengthen-access-and-quality-of-indian-higher-education/2019/05/08/
https://www.heacademy.ac.uk/hea-work-area/evidence-informed-quality-improvement-programme-equip https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/education/govt-may-equip-students-with-direct-fee-transfers/articleshow/69626159.cms?from=mdr