इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग, 2019

Indo International Premier Kabaddi League

प्रश्न-10 अप्रैल, 2019 को लांच की गई इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग, 2019 के निदेशक कौन हैं?
(a) वीरेंद्र सहवाग
(b) किरण कुमार
(c) रवि किरण
(d) दीपक पटेल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मई-जून, 2019 में भारत की एक और नई कबड्डी लीग ‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (IIPKL), 2019 का आयोजन किया जाएगा।
  • लीग के निदेशक रवि किरण ने 10 अप्रैल, 2019 को नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में इस लीग की घोषणा की।
  • लीग के मुकाबले तीन चरणों में पुणे, मैसूर और बंगलुरु में खेले जाएंगे।
  • लीग में 8 टीमें भाग लेंगी जिनमें प्रत्येक टीम में 24 खिलाड़ी (2 विदेशी) होंगे।
  • 13 मई, 2019 से लीग की शुरूआत पुणे में होगी और 4 जून, 2019 को फाइनल बंगलुरू में खेला जाएगा।
  • हालांकि लीग को भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता नहीं मिली है लेकिन यह न्यू कबड्डी फेडरेशन से अधिकृत है।
  • न्यू कबड्डी फेडरेशन (NKF) की स्थापना मई, 2017 में हुई और इसे विश्व कबड्डी महासंघ (WKF) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iipkl.com/
https://www.mykhel.com/more-sports/dates-for-first-edition-of-indo-international-premier-kabaddi-league-announced-114769.html
https://www.insidesport.co/rival-kabaddi-league-announced-8-teams-44-games-in-season-1/
http://www.newindianexpress.com/sport/football/2019/apr/11/new-league-but-problems-galore-1962868.html